पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, बब्बर खालसा के पांच आतंकवादी गिरफ्तार

Ads

पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, बब्बर खालसा के पांच आतंकवादी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 11:40 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 11:40 PM IST

चंडीगढ़, 23 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस ने बताया कि राज्य के विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने बब्बर खालसा के सदस्य शरणप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही एक सुरक्षा प्रतिष्ठान पर होने वाले संभावित हमले को टाल दिया। शरणप्रीत सिंह, तरन तारन के दिनेवाल गांव का रहने वाला है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शरणप्रीत के पास से एक हथगोला, नौ एमएम की एम ग्लॉक पिस्तौल, पांच कारतूस और 65 ग्राम आईईसी (मेथाम्फेटामाइन) मादक पदार्थ जब्त किया गया।

डीजीपी यादव ने पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि होशियारपुर पुलिस ने जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में बीकेआई के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आरडीएक्स आधारित 2.5 किलोग्राम का एक विस्फोटक उपकरण और कारतूसों के साथ दो पिस्तौल जब्त की गईं।

पुलिस महानिदेशक यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस आतंकी नेटवर्क का संचालन अमेरिका स्थित बीकेआई के संचालकों द्वारा किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद आईईडी आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर लक्षित आतंकी हमले के लिए तैयार किया गया था।’’

इस संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत होशियारपुर के गढ़शंकर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ होशियारपुर के गढ़शंकर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिलजोत सिंह सैनी, हरमन उर्फ ​​हैरी, अजय उर्फ ​​मेहरा और अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श कंधोला के रूप में हुई है।’’

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शरणप्रीत विदेश में बैठे बीकेआई के आतंकियों निशान सिंह उर्फ ​​निशान जौरियन, आदेशबीर सिंह उर्फ ​​आदेश जमराई और सिमरनजीत सिंह उर्फ ​​सिम्मा देओल के आदेश पर काम कर रहा था।

भाषा रवि कांत रवि कांत शफीक

शफीक