पंजाब : एसकेएम (गैर राजनीतिक) आप सरकार के खिलाफ मंगलवार को करेगा प्रदर्शन

पंजाब : एसकेएम (गैर राजनीतिक) आप सरकार के खिलाफ मंगलवार को करेगा प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 10:43 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 10:43 PM IST

चंडीगढ़, दो जून (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को कहा कि बठिंडा में सीवरेज पाइपलाइन परियोजना का विरोध करने वाले कई किसानों को जेल में डालने के विरोध में किसान मंगलवार को पंजाब सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।

डल्लेवाल ने कहा कि मंगलवार को पंजाब के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के पुतले फूंके जाएंगे।

एसकेएम (गैर-राजनीतिक) से जुड़े किसान, बठिंडा जिले के घासोखाना गांव के आवासीय क्षेत्र से सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के राज्य सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

उन्हें आशंका है कि सीवरेज पाइपलाइन में कोई भी रिसाव निवासियों के लिए समस्या पैदा कर सकता है।

डल्लेवाल ने कहा कि सीवरेज पाइपलाइन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई किसानों को पिछले कुछ दिनों में हिरासत में लिया गया है।

डल्लेवाल ने कहा कि रविवार रात को एसकेएम (गैर-राजनीतिक) ने मंगलवार को राज्यव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया और किसानों से बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष