पंजाब: अमृतसर सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी कदाचार के आरोप में निलंबित

पंजाब: अमृतसर सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी कदाचार के आरोप में निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 12:06 AM IST

चंडीगढ़, 27 दिसंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने सतर्कता ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी को गंभीर कदाचार और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। 26 दिसंबर को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

हालांकि, आदेश में अधिकारी की ओर से किए गए कदाचार की प्रकृति का खुलासा नहीं किया गया है।

आदेश के मुताबिक, “पंजाब के अमृतसर स्थित सतर्कता ब्यूरो के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखबीर सिंह (पीपीएस) को पंजाब सिविल सेवा (दंड और अपील) नियम 1970 के नियम 4 (1) (क) के तहत गंभीर कदाचार और कर्तव्य में लापरवाही के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”

इस बीच, एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि अधिकारी के खिलाफ एक आंतरिक शिकायत प्राप्त हुई थी और इसके जवाब में उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है।

बयान के अनुसार, लखबीर सिंह को उनके आधिकारिक अधिकार क्षेत्र से बाहर के मामलों में अनाधिकृत हस्तक्षेप के लिए निलंबित कर दिया गया है।

बयान में बताया गया कि अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है और मानक प्रक्रियाओं के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है।

इसमें कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान सिंह सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना बाहर नहीं जा सकते।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल