पंजाब : फतेहगढ़ साहिब में तीन दिवसीय शहीदी सभा हुई आरंभ

पंजाब : फतेहगढ़ साहिब में तीन दिवसीय शहीदी सभा हुई आरंभ

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 04:57 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 04:57 PM IST

फतेहगढ़ साहिब, 25 दिसंबर (भाषा) गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे साहिबजादों (पुत्रों) और माता गुजरी के सर्वोच्च बलिदान की याद में आयोजित तीन दिवसीय शहीदी सभा सिख परंपराओं के अनुसार बृहस्पतिवार को यहां आरंभ हुई।

साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह एवं उनकी दादी माता गुजरी की याद में वार्षिक शहीदी सभा 25 से 27 दिसंबर तक यहां आयोजित की जाती है।

शहीदी सभा औपचारिक रूप से ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में ‘श्री अखंड पाठ साहिब’ शुरू करने के साथ आरंभ हुई। यह पवित्र स्थल छोटे साहिबजादों और माता गुजरी के अंतिम संस्कार से जुड़ा हुआ है। इस दौरान पवित्र गुरबानी का पाठ किया गया।

शहीदी सभा के पहले दिन पंजाब एवं देश के अन्य हिस्सों और विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब और गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब पहुंचे तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में मत्था टेकने के बाद, उपायुक्त डॉ. सोना थिंद ने श्रद्धालुओं से इस पवित्र अवसर को श्रद्धा, शांति और अनुशासन के साथ मनाने, स्वच्छता बनाए रखने तथा जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि शहीदी सभा का शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और गरिमापूर्ण संचालन सुनिश्चित करने के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

शहीदी सभा के दौरान, 27 दिसंबर को इसी पवित्र स्थल पर ‘श्री अखंड पाठ साहिब’ का भोग किया जाएगा।

उसी दिन, सुबह गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से एक नगर कीर्तन (धार्मिक जुलूस) शुरू होगा और दोपहर में गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब में यह संपन्न होगा।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा