दरगाह-मंदिर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल की तैनाती
दरगाह-मंदिर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भारी पुलिस बल की तैनाती! PWD broke the temple-mazar in Delhi
नई दिल्ली। PWD broke the temple-mazar दिल्ली के भजनपुरा इलाके में लोक निर्माण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कड़ी सुरक्षा के प्रशासन का अवैध दरगाह और अवैध मंदिर में बुलडोजर चला। प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच की गई।
Read More: 25 राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
PWD broke the temple-mazar जानकारी के अनुसार, भजनपुरा में फुटपाथ पर मंदिर और मजार बीच सड़क पर बनी थी। जो की पीडब्ल्यूडी की जमीन थी। एलजी द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा पर हटाया जा रहा है। प्रशासन की ये कार्रवाई आज सुबह 4 बजे से ही चल रही है। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने लोगों को धार्मिक स्थल पर पहुंचे से रोकने के लिए रिहायशी गलियों के रास्तें को बंद कर दिया है। साथ ही लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि डेमोलिशन से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वमी ने खुद पूजा अर्चना और आरती की, फिर मूर्तियों को सम्मान के साथ हटाया गया। उसके बाद मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई हुई।
आपको बता दें कि यह मजार बीच सड़क में थी, जिसे हटाने की लंबे समय से मांग हो रही थी। जिसके बाद आज सुबह से ही प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की। आज सुबह-सुबह यहां भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच जेसीबी ने अवैध निर्माण को हटा दिया। यहां पीडब्लूडी का फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिसकी वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है।
#WATCH | Anti-encroachment drive underway by PWD in Delhi's Bhajanpura area. pic.twitter.com/qITpHa1ehY
— ANI (@ANI) July 2, 2023

Facebook



