पेंसिल को लेकर झगड़ा; आठवीं कक्षा के एक विद्यार्थी पर उसके सहपाठी ने किया दरांती से हमला

पेंसिल को लेकर झगड़ा; आठवीं कक्षा के एक विद्यार्थी पर उसके सहपाठी ने किया दरांती से हमला

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 02:56 PM IST

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 15 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई में मंगलवार को पेंसिल को लेकर झगड़ा होने पर आठवीं कक्षा के एक विद्यार्थी को उसके सहपाठी ने दरांती से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित विद्यार्थी के शरीर पर दो तीन जगह पर दरांती से ‘कट जाने के घाव’ हैं और उसकी स्थिति ‘सामान्य’ है।

उन्होंने बताया कि बीच-बचाव की कोशिश करने वाला एक अध्यापक भी घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक दोनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि हाल में इन दोनों लड़कों के बीच पेंसिल साझा करने को लेकर झगड़ा हुआ था और कुछ समय से वे आपस में बातचीत नहीं कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को उनमें से एक अपने स्कूल बैग में ‘दरांती छिपाकर लाया’ और दूसरे पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमलावर विद्यार्थी को कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा।

पीड़ित विद्यार्थी के रिश्तेदारों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आठवीं कक्षा का एक छात्र हमला करने के ‘इरादे’ से स्कूल में दरांती लेकर आया था।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश