Rahul Gandhi Poonch Visit: पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिलकर भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- सब जल्दी ठीक हो जाएगा

Rahul Gandhi Poonch Visit: पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिलकर भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- सब जल्दी ठीक हो जाएगा

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 12:01 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 12:01 PM IST

Rahul Gandhi Poonch Visit | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने पुंछ में ऑपरेशन सिंदूर के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात।
  • बच्चों से बोले – “खूब पढ़ो, खेलो और आगे बढ़ो।”
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर का यह उनका दूसरा दौरा।

नई दिल्ली: Rahul Gandhi Poonch Visit कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज एक दिन के दौरे पर पुंछ पहुंचे। यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में जान गंवाने वाले स्कूली बच्चों के परिवारों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल 

Rahul Gandhi Poonch Visit राहुल गांधी ने बेहद भावुक होकर कहा कि “मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। सब जल्दी ठीक हो जाएगा।” उन्होंने बच्चों को पढ़ाई करने, खेलों में हिस्सा लेने और दोस्तों के साथ समय बिताने की सलाह दी ताकि वे इस मुश्किल दौर से बाहर आ सकें।

Read More: Corona Cases Latest Update: नए वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई चिंता… राजधानी समेत इन राज्यों में सामने आए हैरान कर देने वाले आंकड़े, सभी सरकारी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी 

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह राहुल गांधी का दूसरा दौरा है। हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके पहले 25 अप्रैल को राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने CM उमर अब्दुल्ला, LG मनोज सिन्हा और घायलों से मुलाकात की थी।

ऑपरेशन सिंदूर क्या है और इसमें क्या हुआ था?

"ऑपरेशन सिंदूर" एक सैन्य प्रतिक्रिया थी जो पाकिस्तानी गोलीबारी के जवाब में की गई थी। इस दौरान कुछ स्कूली बच्चों की जान चली गई थी, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

राहुल गांधी ने पुंछ दौरे में किनसे मुलाकात की?

राहुल गांधी ने उन बच्चों और परिवारों से मुलाकात की जो ऑपरेशन सिंदूर की घटना से प्रभावित हुए थे, और उन्हें हिम्मत बंधाई।

राहुल गांधी का "पहलगाम हमले" से क्या संबंध है?

अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय रूप से प्रभावित परिवारों से मिल रहे हैं। यह दौरा उनकी संवेदनशीलता और समर्थन का प्रतीक है।