Rahul Gandhi on Agniveer
नई दिल्लीः संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस सत्र के छटवें दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ओर खुद को बॉयोलॉजिक नहीं मानने वाले बात को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ये बात कहते हैं कि वे बॉयोलॉजिक नहीं है। उनका भगवान के साथ डायरेक्ट कनेक्शन है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद लोकसभा मे हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी ने पक्ष और विपक्ष के सांसदों को रोकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सदन के नेता होते हैं और हम सबको प्रधानमंत्री जी का सम्मान करना चाहिए। ये हमारे सदन की भी परंपरा रही है। इसके बाद राहुल गांधी ने फिर कहा कि ये शब्द मेरे नहीं, बल्कि खुद प्रधानमंत्री का है। उस टाइम रात 8 बजे भगवान का मैसेज आया होगा। हालांकि इसके बाद श्रीराम ने आपको दूसरा मैसेज दे दिया।
राहुल बोले- राम भगवान की जन्मभूमि ने भाजपा को मैसेज भेजा है। मैसेज बगल में है। (सपा सांसद अवधेश प्रसाद की ओर इशारा करके) मैंने अवधेश प्रसाद से पूछा आपको कब लगा कि आप जीत रहे। तो वे बोले- पहले दिन से। उन्होंने कहा- अयोध्या में एयरपोर्ट बना, लोगों से जमीन छीनी, आज तक मुआवजा नहीं मिला। छोटी-छोटी दुकानें बिल्डिंग तोड़ीं लोगों को सड़क पर ला दिया। राम मंदिर के इनॉग्रेशन में अडानी-अंबानी थे, अयोध्या वासी नहीं थे।
हम प्रधानमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं 😊 pic.twitter.com/f5d5fgojmF
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024