नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने बांग्लादेश की राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा ज़िया के निधन से दुखी हूं। सार्वजनिक जीवन में अपने लंबे करियर के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश की राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिवार, समर्थकों और बांग्लादेश के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’
भाषा हक हक मनीषा
मनीषा