Gurugram Land Deal Case | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Gurugram Land Deal Case करीब एक दशक पुराना हरियाणा का गुरूग्राम लैड स्कैम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। ED की इस कार्रवाई से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भड़क गए और ED के सियासी दुरुपयोग का आरोप लगाकर केंद्र पर निशाना साधा।
Gurugram Land Deal Case गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। करीब 11 साल पुराने केस में ED ने गुरुवार को वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट पेश की। जिस पर पहली बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी।
राहुल ने X पर लिखा ‘सरकार पिछले 10 साल से मेरे जीजाजी को परेशान कर रही है। यह चार्जशीट उसी षडयंत्र का हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं। क्योंकि राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनामी और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे बहादुर हैं और वे पूरी गरिमा से इसका सामना करते रहेंगे आखिर में सच्चाई की जीत होगी।’
ED रॉबर्ट वाड्रा से इस मामले को लेकर लंबी पूछताछ कर चुकी है लेकिन ये पहली बार है कि जब वाड्रा के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर हुई हो। राहुल गांधी के X पोस्ट के बाद अब इस पर सियासी बयानबाजी तेज है।
गुरूग्राम लैंड डील केस में रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने साल 2008 में शिकोहपुर गांव की 3.5 एकड जमीन 7.5 करोड़ में खरीदी। हरियाणा में तब कांग्रेस की सरकार थी और भूपेंद्र हुड्डा सीएम थे। जमीन खरीदी के एक महीने बाद वाड्रा की कंपनी को जमीन पर आवासीय परियोजना विकसित करने की परमिशन मिल गई, लेकिन जब दाम बढ़े तो परियोजना पर काम करने की जगह जमीन 2 महीने बाद 58 करोड़ में DLF को बेच दी। इससे वाड्रा की कंपनी को 4 महीने में ही 700 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा हो गया।
गुरूग्राम लैंड डील केस में कांग्रेस और बीजेपी के अपने-अपने दावे है। फिलहाल ये मामला कोर्ट में है और चार्जशीट दाखिल होने के बाद इस केस में तेजी आने की उम्मीद है। जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।