Bharat Jodo Nyay Yatra in MP
Bharat Jodo Nyay Yatra reached Bihar: पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बिहार पहुंच चुकी है। जहां पर राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर चुटकुला सुनाते हुए तंज कसा। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक न्याय आज समय की मांग है और जातिगत जनगणना उस दिशा में पहला कदम है। भाजपा नहीं चाहती ऐसा हो, क्योंकि वह देश को चलाने में वंचितों की भागीदारी के खिलाफ़ रही है।
हमने नीतीश जी से साफ कह दिया था कि आपको जातिगत जनगणना करनी होगी, इस पर हम आपको कोई छूट नहीं देंगे। दबाव में आकर नीतीश जी ने मूल रूप से ‘सामाजिक न्याय’ के खिलाफ़ रही भाजपा से समझौता कर लिया है। वो डर गए, पर हम नहीं डरने वाले। हम ‘देश का X-Ray’ कर के रहेंगे क्योंकि इसके बिना समस्याओं का सही इलाज नहीं हो सकता है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उद्देश्य है 5 न्याय और सामाजिक न्याय उनमें से एक है। यह हमारा संकल्प है और हम हर हाल में इसे पूरा करेंगे, हमें नीतीश जी की कोई ज़रूरत नहीं है।
सामाजिक और आर्थिक न्याय आज समय की मांग है और जातिगत जनगणना उस दिशा में पहला कदम।
भाजपा नहीं चाहती ऐसा हो, क्योंकि वह देश को चलाने में वंचितों की भागीदारी के खिलाफ़ रही है।
हमने नीतीश जी से साफ कह दिया था कि आपको जातिगत जनगणना करनी होगी, इस पर हम आपको कोई छूट नहीं देंगे।
दबाव…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें