राहुल गांधी ने आंकड़े जारी कर कहा- अर्थव्यवस्था को कैसे पूरी तरह नष्ट किया गया और कैसे तेजी से इतने लोग संक्रमित हो गए?

राहुल गांधी ने आंकड़े जारी कर कहा- अर्थव्यवस्था को कैसे पूरी तरह नष्ट किया गया और कैसे तेजी से इतने लोग संक्रमित हो गए?

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एशिया के कई देशों के मुकाबले भारत की जीडीपी वृद्धि दर में ज्यादा गिरावट के अनुमान और प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना वायरस से होने वाली मौत से जुड़े आंकड़ों को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा।

Read More: 300 स्पेशल ट्रेनों में होने जा रहा ये बड़ा बदलाव, बढ़ेगी कन्फर्म सीट मिलने की संभावना, हटाई जाएगी पैंट्री कार

उन्होंने आईएमएफ और कुछ अन्य स्रोतों का हवाला देते हुए ट्विटर पर कुछ आंकड़े साझा करते हुए कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था को कैसे पूरी तरह नष्ट किया गया और तेजी से इतने ज्यादा लोग (कोरोना से) संक्रमित हो गए।’’

Read More: अब चांद पर भी मिलेगा 4G मोबाइल नेटवर्क, ‘नासा’ ने इस कंपनी को दिया ठेका… देखिए क्या है योजना

कांग्रेस नेता ने जो आंकड़े साझा किए, उनके मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर -10.30 फीसदी रहने का अनुमान है, जो इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड, अफगानिस्तान और कुछ अन्य एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा बड़ी गिरावट होगी।

Read More: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री करजोल के परिवार के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित, बेटा वेंटिलेटर पर

इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड-19 से होने वाली मौत के मामले में भारत चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया तथा कई अन्य देशों से आगे है।

Read More: लॉकडाउन में रचाई शादी, अनलॉक होते ही गहने, जेवर ले​कर हुई गायब, पति ने थाने में लगाई पत्नी को खोजने की गुहार