Threat to Rahul Gandhi: भाजपा प्रवक्ता ने कहा था, ‘राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी’.. कांग्रेस की मांग, तत्काल कार्रवाई हो

पत्र में इस बात पर जोर दिया गया कि इन धमकियों से न केवल विपक्षी नेता को खतरा है, बल्कि संविधान और कानून के शासन को भी खतरा है।

  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 07:54 AM IST,
    Updated On - September 29, 2025 / 08:37 AM IST

Threat to Rahul Gandhi || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी को धमकी देने का आरोप
  • कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र
  • बीजेपी प्रवक्ता पर गंभीर आरोप लगे

Threat to Rahul Gandhi: नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर केरल में एक भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया है कि, एक टेलीविजन बहस के दौरान राहुल गांधी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी थी।

‘सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी’ : कांग्रेस

शाह को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में विफलता को लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा में संलिप्तता और सामान्यीकरण तथा केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में शपथ का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा।

वेणुगोपाल के पत्र के अनुसार, केरल में एक टेलीविजन बहस में भाजपा प्रवक्ता ने कथित तौर पर घोषणा की कि ‘राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी।’
वेणुगोपाल ने पत्र में कहा, “हिंसा भड़काने के एक बेशर्म कृत्य में, महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि ‘राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी।’ यह न तो ज़बान फिसलने की बात है, न ही लापरवाही से कही गई अतिशयोक्ति। यह विपक्ष के नेता और भारत के अग्रणी राजनीतिक नेताओं में से एक के खिलाफ एक सोची-समझी, सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है।”

Threat to Rahul Gandhi: पत्र में इस बात पर जोर दिया गया कि इन धमकियों से न केवल विपक्षी नेता को खतरा है, बल्कि संविधान और कानून के शासन को भी खतरा है। कांग्रेस नेता ने कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा इस तरह के जहरीले शब्द कहे जाने से न केवल राहुल गांधी का जीवन तत्काल खतरे में पड़ता है, बल्कि संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को दिए जाने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करता है, विपक्ष के नेता की तो बात ही छोड़ दीजिए।”

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन, हर राज्य और जिले में तैयार किए जा रहे आधुनिक कार्यालय 

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, छत्तीसगढ़ के सीएम साय और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई…

Q1: राहुल गांधी को किसने धमकी दी है?

A1: केरल में टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता प्रिंटू महादेव ने धमकी दी।

Q2: कांग्रेस ने धमकी के बाद क्या किया?

A2: कांग्रेस महासचिव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

Q3: क्या यह सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी थी?

A3: कांग्रेस का कहना है कि यह एक सुनियोजित और गंभीर जानलेवा धमकी है।