विजयन से छह साल पहले विद्यालयों में बुनियादी ढांचों का ऑडिट कराने का आग्रह किया था: राहुल गांधी

विजयन से छह साल पहले विद्यालयों में बुनियादी ढांचों का ऑडिट कराने का आग्रह किया था: राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 08:09 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 08:09 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 18 जुलाई (भाषा) केरल में कोल्लम जिले के एक स्कूल में 13-वर्षीय छात्र की करंट लगने से मौत के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने छह साल पहले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से राज्य भर के विद्यालयों में बुनियादी ढांचे का व्यापक ऑडिट कराने का आग्रह किया था।

राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने 2019 में केरल के एक स्कूल में सांप के काटने से हुई एक बच्ची की हृदयविदारक मौत के बाद स्कूल के बुनियादी ढांचे के ऑडिट के लिए विजयन को पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा, “मुझे बहुत दुख है कि कोल्लम के एक स्कूल में बिजली के तार के संपर्क में आने से 13-वर्षीय मिथुन मनु की मौत हो गई।”

राहुल ने पोस्ट में कहा, “मैं केरल सरकार से आग्रह करता हूं कि वह राज्य के सभी विद्यालयों में बुनियादी ढांचे का समयबद्ध, सार्वजनिक ऑडिट करे और उन्हें बेहतर बनायें तथा इस घटना के लिए जिम्मेदारी तय करे।”

उन्होंने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा के लिए सुरक्षित माहौल प्राप्त करने का अधिकार है और किसी भी माता-पिता को ऐसा दर्द न सहना पड़े।

‘थेवलक्कारा बॉयज हाई स्कूल’ के छात्र मिथुन की बृहस्पतिवार को स्कूल परिसर में बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश