राहुल गांधी चाहते हैं कि उनके बच्चे हों, लेकिन शादी को लेकर कह दी ये बात
राहुल गांधी ने शादी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह चाहेंगे कि उनके बच्चे हों। वहीं अब तक शादी नहीं करने की वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अजीब है...मैं नहीं जानता। बहुत सारी चीजें करनी होती हैं, परंतु मैं चाहूंगा कि बच्चे हों।
Congress Adhiveshan 2023 in Raipur
Rahul Gandhi wants to have a child
नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और बच्चों के बारे में खलकर बातचीत की है। बता दें कि इटली के एक अखबार ‘कोरियरे देला सेरा’ को दिये अपने इंटरव्यू में 52 वर्षीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शादी से जुड़े सवालों का भी खुलकर जवाब दिया और कहा कि वह चाहेंगे कि उनके बच्चे हों।
राहुल गांधी ने शादी से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह चाहेंगे कि उनके बच्चे हों। वहीं अब तक शादी नहीं करने की वजह के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह अजीब है…मैं नहीं जानता। बहुत सारी चीजें करनी होती हैं, परंतु मैं चाहूंगा कि बच्चे हों।
अपने इंटरव्यू में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह अपनी दादी इंदिरा गांधी के पसंदीदा थे, तो बहन प्रियंका गांधी वाद्रा उनकी नानी पाओला माइनो की लाडली थीं.। उन्होंने अखबार को बताया कि मैं अपनी दादी का लाडला था, तो मेरी बहन मेरी नानी की लाडली थी। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी नानी 98 साल की उम्र तक दुनिया में रहीं और मेरा उनसे बहुत लगाव था, मेरा अपने मामा वाल्टर, ममेरे भाई-बहनों और पूरे परिवार से भी जुड़ाव रहा है। राहुल गांधी की नानी इटली की नागरिक थीं, जिनका कुछ महीने पहले ही निधन हो गया है।
read more: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हुए विवेक रामास्वामी
दाढ़ी बढ़ाने के विषय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने फैसला किया था कि भाारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा। अब मुझे फैसला यह करना है कि आगे दाढ़ी रखनी है या नहीं रखनी है।

Facebook



