Rahul Gandhi on EC: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, EC ने ज़िंदा लोगों को मरा घोषित किया, अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने पर बहाना बना रही

Rahul Gandhi on EC: EC ने एक बार फिर डिजिटल, मशीन-रीडेबल वोटर रोल देने से इनकार कर दिया। EC अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने पर बहाना बना रही है। पहले वोट चोरी दबे पांव, दुबक कर की, अब SIR के नाम पर खुलेआम की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 09:34 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 09:36 PM IST
HIGHLIGHTS
  • EC ने डिजिटल, मशीन-रीडेबल वोटर रोल देने से किया इनकार : Rahul Gandhi
  • EC अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने पर बहाना बना रही: Rahul Gandhi
  • पहले वोट चोरी दबे पांव, अब SIR के नाम पर खुलेआम; Rahul Gandhi

पटना: Rahul Gandhi on EC, राहुल गांधी ने आज से शुरू की वोटर अधिकार यात्रा में चुनाव आयोग पर कई प्रकार से हमला किया। राहुल गांधी ने कहा​ कि EC ने ज़िंदा लोगों को मरा हुआ घोषित किया, EC ने उन लोगों को भी वोटर लिस्ट से हटा दिया, जिन्होंने अभी लोकसभा चुनाव में वोट डाला था। EC ने एक बार फिर डिजिटल, मशीन-रीडेबल वोटर रोल देने से इनकार कर दिया। EC अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने पर बहाना बना रही है। पहले वोट चोरी दबे पांव, दुबक कर की, अब SIR के नाम पर खुलेआम की जा रही है।

बता दें कि औरंगाबाद, बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमने बिहार में यह वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। काफी समय से लोगों को शक है कि हमारे वोटों की चोरी हो रही है… महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव हुए और INDI गठबंधन जीत गया। 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हुए और उसी महाराष्ट्र में इनके गठबंधन ने सूपड़ा साफ कर दिया और हमारा गठबंधन कहीं दिखाई नहीं दिया। जब हमने जांच की तो पता चला कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के बाद 4 महीने में जादुई तरीके से 1 करोड़ नए वोटर बना दिए। जहां भी नए वोटर आए, वहां भाजपा जीत गई। हमारे वोट कम नहीं हुए।

INDI गठबंधन को विधानसभा में भी उतने ही वोट मिले जितने लोकसभा में मिले थे। भाजपा को सारे नए वोटर मिल गए। इस पर हमें शक हुआ। हमने चुनाव आयोग से कहा कि हमें समझाइए कि ये 1 करोड़ वोटर कहां से आए? कौन हैं ये? चुनाव आयोग कहता है कि हम नहीं समझाएंगे। हमें आपको समझाने की जरूरत नहीं है। फिर हमने उनसे कहा कि आपने CCTV लगवाए हैं। कानून ये है कि जो भी पार्टी CCTV मांगेगी उसे CCTV कैमरे देने होंगे मगर वे कहते हैं कि हम CCTV नहीं देंगे…”

read more: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में 18 अगस्त से होगी जोरदार बारिश! मौसम विभाग ने किया अलर्ट

read more:  समतल इस्पात के आयात पर सुरक्षा शुल्क लगाने की सिफारिश को इस्पात उद्योग ने सराहा