Vande Bharat: Gen-Z का जिक्र..राहुल गांधी को ‘वोट बैंक’ की ​फिक्र! संविधान की दुहाई..यंग वोटर्स की छिड़ी लड़ाई! देखे वीडियो

Rahul Gandhi News: Gen-Z का जिक्र..राहुल गांधी को 'वोट बैंक' की ​फिक्र! संविधान की दुहाई..यंग वोटर्स की छिड़ी लड़ाई! देखे वीडियो

Vande Bharat: Gen-Z का जिक्र..राहुल गांधी को ‘वोट बैंक’ की ​फिक्र! संविधान की दुहाई..यंग वोटर्स की छिड़ी लड़ाई! देखे वीडियो

Rahul Gandhi News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 19, 2025 / 11:48 pm IST
Published Date: September 19, 2025 11:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने Gen Z और छात्रों को वोट चोरी के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया
  • बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल नेपाल जैसी स्थिति भड़काना चाहते हैं
  • सैम पित्रोदा राहुल के बचाव में उतरे और पोस्ट को सही ठहराया

नई दिल्ली: Rahul Gandhi News देश के युवा जन और उनके अधिकार से जुड़े सवाल के साथ करते हैं। ये तो साफ है कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी के आरोप को अपना सबसे बड़ा सियासी हथियार बना चुके हैं। हाईड्रोजन बम जैसा घातक सुबूत होने का दावा करने वाले राहुल ने गुरूवार शाम X-पोस्ट कर संविधान और वोट चोरी से Gen Z को जोड़कर जो इरादा जताया। वो बीजेपी को जरा भी रास नहीं आया है।

Rahul Gandhi News कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोटो चोरी के आरोप और एक सोशल मीडिया पोस्ट ने दिल्ली के सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। राहुल ने X पर लिखा देश के Yuva देश के Students देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद! राहुल ने अपनी पोस्ट में Gen Z का खासतौर पर जिक्र किया। जिसमें नेपाल की Gen Z क्रांति का कहीं कोई जिक्र नहीं है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि राहुल की ये पोस्ट 18 सितंबर की शाम 7 बजकर 5 मिनट पर की गई।

यानी वोटो चोरी के आरोप को लेकर मीडिया के सामने प्रजेंटेशन देने के बाद सत्ता पक्ष ने इस पर सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी वोट चोरी के नाम पर देश के Gen Z को उकसाकर नेपाल जैसे हालात पैदा करना चाहते है।

 ⁠

बीजेपी के इस आरोप पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा राहुल गांधी के बचाव में खुलकर सामने आ गए और राहुल की पोस्ट को सही ठहराया।

राहुल गांधी की पोस्ट पर दिल्ली ही नहीं मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं में जुबानी तलवारें टकराने लगीं। नेपाल में 8 और 9 सितंबर को क्या हुआ। ये पूरी दुनिया ने देखा सत्ता के सभी प्रतीकों संसद भवन, सिंह दरबार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास और कार्योंलयों समेत सैकड़ों वाहन और पुलिस थानों को फूंक दिया गया। करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी अपने सियासी फायदे के लिए युवा पीढ़ी और खासकर Gen Z को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े

Koriya News: पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, थाने में मंडरा रहा है मौत का साया, इस हाल में काम करने को हैं मजबूरी

Vodafone Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से वोडा-आइडिया के शेयरों में आया तूफानी रुख, भाव 9 रुपये से नीचे आते ही निवेशकों में उत्साह… 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।