राहुल ने पूछा- नफरत करे, वह योगी कैसे? तो सीएम योगी बोले- बुलडोजर चलाना नफरत है, तो यह जारी रहेगा |Rahul hits out at Yogi Adityanath, CM's office hits back

राहुल ने पूछा- नफरत करे, वह योगी कैसे? तो सीएम योगी बोले- बुलडोजर चलाना नफरत है, तो यह जारी रहेगा

राहुल ने पूछा- नफरत करे, वह योगी कैसे?! Rahul hits out at Yogi Adityanath, CM's office hits back

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 14, 2021/10:06 pm IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘अब्बा जान’ वाले बयान की पृष्ठभूमि में मंगलवार को उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि ‘जो नफरत करे, वह योगी कैसे हो सकता है।’ दूसरी तरफ, योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर अपराधियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना नफरत है, तो यह नफरत अनवरत जारी रहेगी।

Read More: खाद-बीज, बोनस और बिजली कटौती समेत किसानों की समस्या पर भाजपा ने किया प्रदर्शन, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

राहुल गांधी ने योगी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘जो नफ़रत करे, वह योगी कैसा!’’ इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘जिन्ह कें रही भावना जैसी। प्रभु मूरति तिन्ह देखी तैसी। और हां श्रीमान राहुल जी!अपराधियों और उपद्रवियों के साम्राज्य पर बुलडोजर चलाना अगर नफरत है, तो ये नफरत अनवरत जारी रहेगी।’’

Read More: PM आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर CMO और तहसीलदार निलंबित, अधिकारियों पर बरसे CM शिवराज

उल्लेखनीय है कि योगी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘अब्बा जान’ वाली टिप्पणी की थी। पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा था, ‘‘अब्बा जान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे। पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था। अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे। राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा।’’

Read More: फिलहाल बंद रहेंगे 6वीं से नीचे की कक्षाएं, पहले की तरह होगा कॉलेजों का संचालन, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

राहुल गांधी ने हाथरस में दलित युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के एक साल पूरा होने पर एक फेसबुक पोस्ट में प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘न्याय का इंतजार जारी है। हाथरस की बेटी, देश की बेटी।’’

Read More: प्रदेश में 11,311 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, 16 सितंबर को मंत्री नितिन गडकरी का दौरा