बच्ची के परिवार का सहमति पत्र सौंपने के बाद बहाल किया राहुल गांधी का अकाउंट, ट्विटर की सफाई
बच्ची के परिवार का सहमति पत्र सौंपने के बाद राहुल का अकाउंट बहाल हुआ: ट्विटर Account restored after handing over consent letter of girl's family, cleaning up Twitter
Rahul Gandhi twitter news
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) ट्विटर ने शनिवार को कहा कि कथित दुष्कर्म एवं हत्या मामले की पीड़िता बच्ची के परिवार से तस्वीरें उपयोग करने से संबंधित सहमति पत्र सौंपे जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट बहाल (अनलॉक) किया गया है।
पढ़ें- यहां डेल्टा प्लस के अब तक 66 मरीज मिले, 5 की मौत.. कुछ ने ले रखी थी टीके की दोनों खुराक
Rahul Gandhi twitter news : लेकिन इन तस्वीरों वाले ट्वीट को रोके (विथहोल्ड) रखा जाएगा क्योंकि ये भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर ट्विटर ने राहुल गांधी, कांग्रेस और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट बंद (लॉक) कर दिये थे।
अब ये अकाउंट बहाल कर दिये गये हैं, लेकिन वो तस्वीरें अब नहीं दिख रही हैं जिनको पोस्ट करने लेकर विवाद खड़ा हुआ। ट्विटर से ‘पीटीआई-भाषा’ ने यह जानने के लिए संपर्क किया कि क्या राहुल गांधी या ट्विटर की ओर से इन ट्वीट को डिलीट किया गया है।
पढ़ें- खतरे में हिंदू और सिख? अफगानिस्तान से सभी को सुरक्षित निकालने की अपील
ट्विटर ने कहा कि अकाउंट के बंद होने के दौरान यूजर अकाउंट खोल सकता है, उसे नये ट्वीट करने की अनुमति नहीं होती। उन्हें ये विवादित ट्वीट डिलीट करना था।
पढ़ें- NSUI प्रदेश अध्यक्ष के लिए दिल्ली में इंटरव्यू.. देश की राजधानी पहुंचे 10 दावेदार
हालांकि, न तो राहुल गांधी और न ही कांग्रेस एवं इसके नेताओं ने ट्वीट डिलीट किए। इसके बदले बच्ची के परिवार की ओर से सहमति पत्र सौंपा गया।

Facebook



