जम्मू में आतंकवादियों से संबंध रखने के संदिग्ध के घर पर छापेमारी

जम्मू में आतंकवादियों से संबंध रखने के संदिग्ध के घर पर छापेमारी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 10:22 AM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 10:22 AM IST

जम्मू, 26 सितंबर (भाषा) विशेष अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने जम्मू के बाहरी इलाके में आतंकवादियों के एक पूर्व सहयोगी के घर पर मंगलवार को छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद रोधी शाखा ने सुंजवान के पीर बाग इलाके में स्थित मोहम्मद इकबाल के घर पर तड़के छापा मारा और जांच के लिए एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड जब्त किए।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से रियासी जिले की माहौर तहसील के खोर गांव का रहने वाला इकबाल आतंकवादियों का एक पूर्व सहयोगी है। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी इस संदेह के कारण की गई कि उसके आतंकवादियों के साथ अब भी संबंध हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा