अवैध रेत खनन के खिलाफ गिरिडीह में छापेमारी, बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

अवैध रेत खनन के खिलाफ गिरिडीह में छापेमारी, बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

गिरिडीह (झारखंड), 23 नवंबर (भाषा) झारखंड के गिरिडीह जिले में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को बालू से लदे नौ ट्रैक्टर जब्त किए और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर आज पचम्बा और मुफस्सिल थाना पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी के साथ सिहोडीह में उसरी नदी में छापा मारकर बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त किए।

अहमद ने बताया कि इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि यहां हो रहे अवैध खनन के कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के साथ ही नदी पर बने पुल के खंभों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने बताया कि खनन विभाग ने पुल के पास किसी भी तरह के खनन को प्रतिबंधित कर रखा है जिसके बाबजूद यहां खुलेआम उत्खनन हो रहा था।

पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं इन्दु अर्पणा

अर्पणा