Trains cancel update: देश के कई हिस्सों में ट्रेन लगातार कैंसिल चल रहे हैं। आज यानि कि 16 जुलाई 2022 को भी रेलवे ने 163 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 13 ट्रेनों को फिर से रिशिड्यूल करने का फैसला भी रेलवे के तरफ से लिया गया है। आपको यह जानकारी भी होनी चाहिए कि जो ट्रेन कैंसिल, रिशिड्यूल और डायवर्ट किए गए हैं उनमें मेल, प्रीमियम और एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। साथ ही ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने के पीछे भी बहुत से कारण हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
रेलवे ने अलग-अलग रूट्स की गई ट्रेनें कैंसिल की है। इसमें सबसे प्रमुख है गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की ट्रेनें। इसका कारण यह है कि इन दोनों राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिस कारण राज्य में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वहीं आज कुल 14 ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है। रिशिड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में कामाख्या-रानी कमलापति (01664), कानपुर-फर्रुखाबाद (04133), रामेश्वरम-मधुर्रई (06652), हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (12808), छपरा-दुर्ग (15159) समेत कुल 14 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं कुल 4 डायवर्ट ट्रेनों में हजरत निजामुद्दीन-रेनिगुंटा (00762), यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन (12649), हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर (12650) और इंदौर-जोधपुर (14802) ट्रेन शामिल हैं।
भारत में इस समय मानसून का सीजन चल रहा है और इस कारण देश के कई राज्यों को बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन में परेशानी हो रही है। इसके साथ ही कई बार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो सबसे पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट तो जरूर चेक कर लें। इसके बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए रिशिड्यूल, रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में जानते हैं।