CBI ने रेलवे होटल टेंडर घोटाला में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की बेटी सरला गुप्ता, विनय कोचर, विजय कोचर, पीके गोयल, विक्रमजीत सिंह अहलुवालिया समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट किया।
ये भी पढ़ें- रमन ने आधी रात मानी आदिवासियों की मांग,पदयात्रा कर पहुंच रहे थे राजधानी
ये भी पढ़ें- अजा-जजा एक्ट पर एससी के आदेश के पालन के लिए पीएचक्यू से जारी निर्देश रद्द, कोर्ट जाएगी रमन सरकार
मेसर्स लारा प्रोजेक्ट भी चार्जशीटेड हुई। CBI के अनुसार रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद ने कोचर बंधुओं को लीज पर 2 होटल दिलाए और बदले पटना में 3 एकड़ जमीन ली। CBI ने 5 जुलाई 2017 को दर्ज FIR का डिटेल चार्जशीट में है, जिसमें कहा गया है कि यह मामला 2005-06 का है।
ये भी पढ़ें- शराब के लिए संग्राम, लाइन में लगे लोगों के बीच विवाद में हत्या
तब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। IRCTC के रांची व पुरी के होटल, सुजाता होटल्स कंपनी को लीज पर दिए गए। कमोबेश इसी दौरान यानी 2005 में कोचर बंधुओं ने पटना स्थित 3 एकड़ जमीन को 10 सेल डीड के जरिये सरला गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को दी बेची।
वेब डेस्क, IBC24