रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 06:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 13 जून (भाषा) रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन पर्वतीय मंदिर में शनिवार को पूजा अर्चना की।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि गोयल अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ एक दिन के लिए गत रात यहां पहुंचे और उन्होंने रविवार तड़के भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए।

अधिकारी ने बताया कि पूजा के बाद टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वेंकट धर्मा रेड्डी ने पीयूष गोयल को रेशम का कपड़ा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया गोयल इस साल मार्च में भी मंदिर में दर्शन करने आए थे।

भाषा गोला शोभना

शोभना