रेलवे 18,799 सहायक लोको पायलटों की भर्ती के लिए 22.5 लाख आवेदकों की ‘स्क्रीनिंग’ कर रहा है

रेलवे 18,799 सहायक लोको पायलटों की भर्ती के लिए 22.5 लाख आवेदकों की ‘स्क्रीनिंग’ कर रहा है

  •  
  • Publish Date - November 27, 2024 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 27, 2024 / 09:03 PM IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) भारतीय रेलवे ने 18,799 सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए देशभर के 346 केंद्रों पर 22.5 लाख आवेदकों की ‘स्क्रीनिंग’ का काम अपने हाथ में लिया है।

यह परीक्षा पिछले सोमवार से शुरू हुई है और शुक्रवार तक जारी रहेगी। यह 15 पालियों में और 18 भाषाओं में आयोजित की जा रही है।

रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘कुल अभ्यर्थियों में से 13.5 लाख अभ्यर्थी पहले ही परीक्षा दे चुके हैं। अगले दो दिन में नौ लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा देने की उम्मीद है।’’

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है।

अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरों के जरिए सभी केंद्रों पर नजर रखने के लिए यहां रेल भवन में एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘कई अधिकारी परीक्षाओं के संचालन पर नियमित निगरानी रख रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पहली बार फरवरी में वार्षिक भर्ती कैलेंडर की घोषणा की गई थी और परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जा रही हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड हर साल जनवरी से मार्च के बीच सहायक लोको पायलटों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करता है जबकि अप्रैल, मई और जून तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित हैं।

अधिकारियों के अनुसार आरआरबी साल में चार बार रोजगार अधिसूचना जारी करेगा ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकें।

इससे पहले, जब भर्ती अभियान तीन से चार साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जाता था तो कई अभ्यर्थी आयु सीमा के कारण उस अवसर से चूक जाते थे।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश