नासिक (महाराष्ट्र), नौ सितंबर (भाषा) नासिक में शुक्रवार को हल्की बारिश होने से लोगों ने चैन की सांस ली। एक दिन पहले जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी, शहरी क्षेत्रों में भारी जाम लग गया और बांधों में जलस्तर बढ़ गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि नासिक में बृहस्पतिवार को शाम साढ़े पांच से साढ़े नौ बजे के बीच 76.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 86.9 मिमी बारिश हुई है।
उन्होंने बताया, ‘‘शारारनपुर रोड, कॉलेज रोड, त्रम्बक रोड, मेड रोड और गंगापुर रोड में पानी भर गया था। कुछ जगहों पर घरों में पानी भर गया था जिसके कारण एहतियात के तौर पर कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी।’’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के बांधों में जलस्तर बढ़ गया है।
शुक्रवार शाम छह बजे नांदुर-मध्यमेश्वर बांध से 28,767 क्यूसेक, पालखेड बांध से 5,936 क्यूसेक, भोजापुरम बांध से 2,800 क्यूसेक, डारना बांध से 2,708 क्यूसेक, गंगापुर बांध से 2,546 क्यूसेक और कडवा से 2,480 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
भाषा अर्पणा माधव
माधव