राज भवन ने सरकारी कॉलेज के बाहर राज्यपाल के खिलाफ बैनर के मामले में कुलपति से जांच करने को कहा

राज भवन ने सरकारी कॉलेज के बाहर राज्यपाल के खिलाफ बैनर के मामले में कुलपति से जांच करने को कहा

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 05:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 नवंबर (भाषा) वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई द्वारा केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ कथित अपमानजनक बैनर लगाये जाने के बाद राज भवन ने केरल विश्वविद्यालय के कुलपति से मामले में जांच करने को कहा है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि सरकारी संस्कृत कॉलेज के बाहर बैनर लगाने के मामले में कुलपति से कॉलेज के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगने को कहा गया है।

राज भवन ने बैनर पर ध्यान आकृष्ट किये जाने के बाद यह कार्रवाई की।

राज्यपाल खान और राज्य की वामपंथी सरकार के बीच विश्वविद्यालयों के कामकाज को लेकर जारी गतिरोध के बीच यह घटना घटी है।

हालांकि, खबरों के मुताबिक बाद में एसएफआई ने बैनर हटा लिया। एसएफआई के पदाधिकारियों से इस बाबत संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन बातचीत नहीं हुई।

एसएफआई राज्यपाल के फैसलों के खिलाफ प्रदेश भर के कॉलेजों में प्रदर्शन कर रहा है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा