राजस्थान: निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो की मौत

राजस्थान: निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो की मौत

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 10:41 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 10:41 AM IST

जयपुर, 12 अगस्त (भाषा) राजस्थान में जालोर जिले के सांचोर में मंगलवार को एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर से पालनपुर जा रही बस का चालक रणोदर गांव के पास राजमार्ग पर वाहन पर से अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उसने बताया कि इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने के कुछ ही देर बाद बस में आग लग गई और वह सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।

उसने बताया कि आग फैलने से पहले ही बस के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।’’

उसने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा कुंज सिम्मी

सिम्मी