राजस्थान में चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैश के साथ सोना और 3 क्विंटल चांदी बरामद

राजस्थान में चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैश के साथ सोना और 3 क्विंटल चांदी बरामद

  •  
  • Publish Date - November 4, 2018 / 09:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

राजस्थान। राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जयपुर और अजमेर में आश्रम एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में कैश के साथ सोना, चांदी बरामद किया गया है। कैश, सोन और चांदी की बरामदगी अजमेर, जयपुर और बेवर स्टेशन पर हुई है। अलग-अलग जगहों पर जब्त किए गए चांदी का वजन लगभग तीन क्विंटल से ज्यादा है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जयपुर एटीएस द्वारा की गई यह बड़ी कार्रवाई है, ये सामान जूट के पैकेट्स में भरकर रेलवे पार्सल बोगी में रखा हुआ था। बता दें कि आश्रम एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर राजस्थान के कई स्टेशनों से होते हुए अहमदाबाद जाती है। 
 
 
पुलिस का कहना है कि यह कैश, सोना और चांदी अहमदाबाद भेजे जा रहे थे। पुलिस ने संभावना जताई है कि जब्त कैश, सोना और चांदी हवाला कारोबारियों का हो सकता है। दिल्ली और अहमदाबाद के हवाला करोबारी राजस्थान के सहारे अपना कारोबार करते हैं। इस हवाला कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पहले भी कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी। राजस्थान चुनाव में इस पैसे के इस्तेमाल की संभावना से पुलिस अधिकारियों ने इंकार किया है।
 
वेब डेस्क, IBC24