राजस्थान: युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

राजस्थान: युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले

राजस्थान: युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले
Modified Date: June 16, 2023 / 08:39 pm IST
Published Date: June 16, 2023 8:39 pm IST

जयपुर, 16 जून (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जंगल में एक पेड़ से युवक-युवती के शव लटके मिले। थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि पुनरावाडा गांव के जंगल में एक पेड़ से युवक और युवती के शव लटके मिले। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

खटीक ने बताया कि जंगल में बकरियां चराने वालों की सूचना पर पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से दोनों शव पेड़ से नीचे उतारे। उन्होंने बताया कि शव तीन दिन से ज्यादा पुराने हैं और सड़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिये डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

 ⁠

भाषा कुंज धीरज

धीरज


लेखक के बारे में