राजस्थान: सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘आपरेशन अलर्ट’ शुरू किया

राजस्थान: सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर ‘आपरेशन अलर्ट’ शुरू किया

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 08:48 PM IST

जैसलमेर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान में भारत-पाकित्सान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सोमवार को ‘ऑपरेशन अलर्ट’ शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सुरक्षा को मजबूत करना और घुसपैठ की किसी भी कोशिश को रोकना है।

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यह ऑपरेशन 11 अगस्त से शुरू हुआ और 17 अगस्त तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, “बीएसएफ हालांकि पूरे साल सतर्क रहती है लेकिन इस दौरान निगरानी और कड़ी कर दी जाती है।”

इस अभ्यास के तहत अधिकारियों सहित बीएसएफ के सभी जवान सीमा पर तैनात रहेंगे।

राठौड़ ने बताया कि बल किसी भी सूचना पर कार्रवाई करने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियों के साथ भी मिलकर काम करेगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विशेष उपायों में सीमा पर चौबीसों घंटे निगरानी, गश्त बढ़ाना, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती, घुसपैठ की कोशिशों का पता लगाने और उन्हें नाकाम करने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल शामिल है।

भाषा सं कुंज जितेंद्र

जितेंद्र