राजस्थान: जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर मामला दर्ज

राजस्थान: जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

जयपुर, 28 अक्तूबर (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक एक दलित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हरियाणा में उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया।

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मंगलवार को डाक से मिली एक शिकायत के आधार पर उन्होंने बरोदा मेव पुलिस थाने को संबंद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच जारी है।

भाषा पृथ्वी सुभाष

सुभाष