राजस्थान : मुख्यमंत्री शर्मा ने मेट्रो फेज-2 की डीपीआर का अनुमोदन किया

राजस्थान : मुख्यमंत्री शर्मा ने मेट्रो फेज-2 की डीपीआर का अनुमोदन किया

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 10:21 PM IST

जयपुर, 21 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) का अनुमोदन किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के इस निर्णय के उपरांत डीपीआर को केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से अनुमोदन के लिए भिजवाया गया है। केन्द्र सरकार की मंजूरी मिलते ही इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025-26 के राज्य बजट में सरकार ने जयपुर मेट्रो के फेज-2 का काम हाथ में लिए जाने की घोषणा की थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार यह परियोजना न केवल जयपुर वासियों के सफर को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था और निवेश की संभावनाओं को भी नयी ऊंचाई प्रदान करेगी।

इस परियोजना का क्रियान्वयन राज्य एवं केंद्र सरकार की नयी 50-50 संयुक्त उद्यम कंपनी राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा। यह कंपनी जयपुर शहर की सभी वर्तमान और भविष्य की मेट्रो परियोजनाओं की जिम्मेदारी निभाएगी। लगभग 12 हजार 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के लिए एडीबी और एआईआईबी ने वित्तीय ऋण प्रदान करने की सहमति दी है।

यह परियोजना जयपुर शहर के टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी। इसमें कुल 36 स्टेशन प्रस्तावित हैं जिनमें से 34 एलीवेटेड और दो अंडरग्राउंड होंगे। यह कॉरिडोर शहर के प्रमुख आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों जैसे वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र तथा सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत