पंचायत एवं नगर निकायों के चुनाव की तैयारी कर रहा है राजस्थान निर्वाचन आयोग: गुप्ता

पंचायत एवं नगर निकायों के चुनाव की तैयारी कर रहा है राजस्थान निर्वाचन आयोग: गुप्ता

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 09:48 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 09:48 PM IST

जयपुर, 19 अगस्त (भाषा) उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत और नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है और इसके कार्यक्रम की घोषणा अगले 10 दिन में कर दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गुप्ता ने मीडिया से कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया दो महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘जिन पंचायतों और नगर पालिकाओं का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है वहां चुनाव कराए जाएंगे जबकि जिन निकायों का कार्यकाल शेष है, वहां तुरंत चुनाव नहीं होंगे।’

गुप्ता ने कहा कि आयोग हर पांच साल में चुनाव कराने के संवैधानिक प्रावधान और उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची और संबंधित प्रक्रियाओं को अद्यतन करने में एक से दो महीने का समय लगेगा।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर गुप्ता ने कहा कि जब तक संसद संविधान में संशोधन नहीं करती, स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव संभव नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के कार्यकाल को घटाया या बढ़ाया नहीं जा सकता।

राजस्थान में इस साल 11,000 से अधिक ग्राम पंचायतों के साथ-साथ उन 125 नगर निकायों के चुनाव होंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

भाषा पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी