राजस्थान: डूंगरपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, एक घायल

राजस्थान: डूंगरपुर जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 02:12 PM IST

जयपुर, चार नवंबर (भाषा) राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बिछीवाड़ा के थाना प्रभारी मदनलाल ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर शुक्रवार की देर रात गलत दिशा से आ रही एक कार निजी बस से टकरा गयी। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी मृतक गुजरात के शामलाजी के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि खजूरी की नाल में गलत दिशा से आ रही गुजरात नंबर की कार की गुजरात से डूंगरपुर की ओर जा रही निजी बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सामने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मृतकों की पहचान सतीश भाई (25), अंकित निनामा (25), रवि (23) और कौशिक (21) के रूप में हुई।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष