राजस्थान सरकार ने एकल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिये कमेटी का गठन किया

राजस्थान सरकार ने एकल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिये कमेटी का गठन किया

  •  
  • Publish Date - June 29, 2024 / 01:10 AM IST,
    Updated On - June 29, 2024 / 01:10 AM IST

जयपुर, 28 जून (भाषा) राजस्थान सरकार ने राज्य में एकल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए समिति का गठन किया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पूर्व न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है। साथ ही, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव इस समिति के सदस्य होंगे।

एक सरकारी बयान के अनुसार पूर्व न्यायाधीश आर.एस.राठौड़ की अध्यक्षता में नव गठित समिति एकल पट्टा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

भाषा कुंज शोभना

शोभना