जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है राजस्थान सरकार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 07:23 PM IST

जयपुर, आठ जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है और इसी भावना के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।

शर्मा ने मंगलवार को चूरू में इस पखवाडे के तहत आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं समेत चारों वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है और वह संकल्प पत्र (विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र) में किए गए हर वादे को पूरा करेगी। इसके परिणामस्वरूप उत्कृष्ट और विकसित राजस्थान की परिकल्पना को गति मिलेगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व परिवर्तन आए हैं। उनके द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण की योजनाओं से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान हो रहा है।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुसार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की अवधारणा पर राज्य सरकार कृतसंकल्पित होकर काम कर रही है।

शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार को गरीब के हित से कोई सरोकार नहीं था जबकि मौजूदा भाजपा सरकार गरीब को गणेश मानकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चूरू में बने मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह तथा 200 बिस्तरों की क्षमता वाले अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी किया।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत