जयपुर, नौ नवम्बर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गौ उत्पादों के लिए प्रभावी वातावरण बनाने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि इससे हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं।
बागडे ने श्री पिंजरापोल गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में गौ-उत्पादों के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि गाय के गोबर से प्राकृतिक खेती को ही समृद्ध नहीं किया जा सकता बल्कि गौ-उत्पादों का प्रभावी विपणन कर हम देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर सकते हैं।
राजभवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, बागडे ने भारतीय नस्ल की देसी गाय और उससे जुड़े उत्पादों को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व गौ माता की पूजा और सेवा से ही नहीं जुड़ा बल्कि यह भारतीय संस्कृति में गाय के महत्व को प्रतिपादित करने वाला त्यौहार है।
राज्यपाल बागड़े ने ‘गौ माता’ के संरक्षण के साथ गौ उत्पादों के लिए प्रभावी वातावरण बनाने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर भी उपस्थित रहे।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र