राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाई

राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाई

राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाई
Modified Date: August 11, 2025 / 01:56 pm IST
Published Date: August 11, 2025 1:56 pm IST

जोधपुर, 11 अगस्त (भाषा) राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर पीठ ने जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम की अंतरिम जमानत सोमवार को 29 अगस्त तक बढ़ा दी। आसाराम अपने गुरुकुल की नाबालिग शिष्या से बलात्कार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

आसाराम की जमानत अवधि 12 अगस्त को समाप्त होने वाली थी।

न्यायमूर्ति दिनेश मेहता और न्यायमूर्ति विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद जमानत अवधि बढ़ाने की अनुमति दे दी।

 ⁠

हाल में गुजरात उच्च न्यायालय ने इसी तरह के एक मामले में आसाराम की अंतरिम जमानत अवधि 21 अगस्त तक बढ़ा दी थी, जिसके बाद यह राहत सामने आई है।

फिलहाल इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती आसाराम की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट का अवलोकन करते हुए उच्च न्यायालय ने उसके स्वास्थ्य की विस्तृत जांच के लिए अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की समिति गठित करने का निर्देश दिया।

अदालत ने कहा है कि इस समिति में एक हृदय रोग विशेषज्ञ और एक तंत्रिका रोग विशेषज्ञ शामिल होना चाहिए।

अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि जमानत की अवधि समाप्त होने से दो दिन पहले 27 अगस्त तक रिपोर्ट अदालत में पेश की जाए।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में