राजस्थान में पति पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

राजस्थान में पति पत्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 09:33 PM IST

जयपुर, 13 जुलाई (भाषा) राजस्थान के डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में एक दंपती ने पंखे से लटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि बुडली गांव में नेमीचंद (22) और उसकी पत्नी सोनिया (20) के शव शनिवार सुबह कमरे में पंखे से लटके पाए गये, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक का उसके भाई से मनमुटाव होने का पता चला है जिसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज रंजन

रंजन