राजस्थान : जैसलमेर में सड़क हादसे में वकील की मौत

राजस्थान : जैसलमेर में सड़क हादसे में वकील की मौत

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 12:46 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 12:46 PM IST

जैसलमेर, 30 मई (भाषा) जैसलमेर जिले में बृहस्पतिवार रात हुए सड़क हादसे में एक वकील की मौत हो गई और एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हो गया।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर के कारण हुआ।

इसके अनुसार, वकील गेनाराम और उपनिरीक्षक भोमाराम जैसलमेर से रामदेवरा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उनकी कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां वकील की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। यह दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के बासनपीर गांव के पास हुई। उपनिरीक्षक भोमाराम का इलाज चल रहा है।

भाषा सं. पृथ्वी

मनीषा

मनीषा