मतदाताओं की मैपिंग में राजस्थान पूरे देश में सबसे आगे है: निर्वाचन अधिकारी

मतदाताओं की मैपिंग में राजस्थान पूरे देश में सबसे आगे है: निर्वाचन अधिकारी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 09:57 PM IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर)–2026 में राजस्थान देशभर में अग्रणी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह दावा किया।

उन्होंने बताया कि राज्य में कुल पांच करोड़ 46 लाख 56,215 गणना प्रपत्रों में से पांच करोड़ 43 लाख से अधिक प्रपत्रों को सफलतापूर्वक ईसीआई-नेट पर अपलोड कर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि इस तरह से प्रक्रिया में 99.5 प्रतिशत काम समय सीमा से पहले पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा राज्य की डिजिटल क्षमता और बेहतर समन्वय का प्रमाण है।

महाजन का कहना है कि मतदाताओं की मैपिंग में राजस्थान 95 प्रतिशत से अधिक उपलब्धि के साथ पूरे देश में सबसे आगे है। राज्‍य के नौ विधानसभा क्षेत्र में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। इनमें कपासन, बायतु, सलूंबर, लोहावट, नगर, सिकराय, ओसियां, शाहपुरा एवं बामनवास शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस उपलब्धि का श्रेय बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को दिया और कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले बीएलओ की मेहनत इस सफलता की रीढ़ है।

उनके अनुसार राज्य के 46,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने शत प्रतिशत काम पूरा कर यह सुनिश्चित किया कि हर घर तक पहुंच कर मतदाता सूची का सटीक अद्यतन हो।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार

राजकुमार