जयपुर, 12 सितंबर (भाषा) जयपुर ग्रामीण के बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने अपनी 12 साल की बेटी की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बाद में ट्रक के आगे कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, उसे हल्की चोट लगी है।
थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बर्डोद गांव में नरेंद्र जाट (33) ने अपनी बेटी विनीता (12) की गला रेत कर हत्या कर दी और बाद में घर के बाहर ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या कर प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि घायल नरेंद्र के सिर में चोट आई है और उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद नाबालिग का शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी धीरज
धीरज