राजस्थान: कार से बाइक सवार लोगों को कुचलने की कोशिश, दूसरे पक्ष ने चलाई गोलियां

राजस्थान: कार से बाइक सवार लोगों को कुचलने की कोशिश, दूसरे पक्ष ने चलाई गोलियां

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 08:01 PM IST

जयपुर, 28 नवंबर (भाषा) कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराधियों के दो गुटों के बीच कथित तौर पर झड़प हुई, जिसमें एक गुट ने तीन बाइक सवारों को कार से कुचलने की कोशिश की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दूसरे गुट के लोगों ने इन वाहनों पर गोलियां चलाईं।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार सुबह सामने आया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को बानसूर शहर के हरसोरा रोड पर हुई, और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ हत्या की कोशिश के मामले दर्ज करवाए गए हैं।

पुलिस के अनुसार बानसूर की तरफ से आ रही थार और स्विफ्ट गाड़ी ने उस बाइक को टक्कर मारी जिस पर महिपाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर और कालू सवार थे।

पुलिस ने बताया कि टक्कर लगने से तीनों जमीन पर गिर गए, महिपाल ने पिस्तौल निकाली और थार पर गोली चला दी।

पुलिस के अनुसार स्विफ्ट कार ने गुर्जर को फिर टक्कर मारने की कोशिश की लेकिन वह पास की दीवार पर चढ़ गया और हमलावरों पर गोलियां चलाता रहा।

पुलिस ने कहा कि बाइक सवारों के भागने के बाद थार और स्विफ्ट में सवार लोग नीचे उतरे और लोहे की रॉड से मोटरसाइकिल को तोड़ दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस के अनुसार यह हमला महिपाल और विनोद पोसवाल के बीच पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हुआ लगता है।

पुलिस ने कहा कि झगड़े के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं हुआ है और वाहनों में करीब आठ से दस लोग थे।

पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल ने कहा कि पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है और घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब