राजस्थान के अजमेर में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत, चार अन्य घायल

राजस्थान के अजमेर में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत, चार अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 05:27 PM IST

जयपुर, 11 फरवरी (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में रविवार सुबह एक रिजॉर्ट में लोहे की सीढ़ी के 11 हजार केवी के बिजली के तार से छू जाने के कारण करंट लगने से एक श्रमिक की मौत, चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुष्कर पुलिस थाने के प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि देवनगर में मलबरी रिजॉर्ट में काम करने के दौरान लोहे की सीढ़ी ऊपर से गुजर रहे 11 हजार केवी के बिजली के तार से छू गई, जिससे करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि श्रमिक की पहचान झुंझुनू के चिड़ावा निवासी महेन्द्र जांगिड़ (35) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है उनके यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

उन्होंने बताया करंट से घायल कमलेश, सुनील, संदीप का पुष्कर के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है जबकि गंभीर रूप से घायल हरियाणा निवासी मनोज (27) को उपचार के लिये अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा कुंज खारी

खारी