राजस्थान : डंपर और कार की भिडंत में थाना प्रभारी की मौत

राजस्थान : डंपर और कार की भिडंत में थाना प्रभारी की मौत

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 02:22 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 02:22 PM IST

जयपुर, एक सितंबर (भाषा) राजस्थान के चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक डंपर और कार की भिड़ंत में थाना प्रभारी की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भानीपुरा के थाना प्रभारी गौरव खीरिया ने बताया कि साडासर गांव के पास एक डंपर और कार की भिड़ंत में सांडवा के थाना प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक रामभज (50) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार थाना प्रभारी खुद चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर उन्हें तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खीरिया ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिनके पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज नरेश सुरभि

सुरभि