चंडीगढ़. 25 जनवरी (भाषा) चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में रेल पटरियों पर पतंग पकड़ रहे 10 और 13 साल के दो लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि लड़कों का एक समूह कटी पतंग को पकड़ रहा था और वे अंबाला से जालंधर जा रही ट्रेन को आते हुए नहीं देख सके।
यह घटना रविवार शाम चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में बाल्टाना क्षेत्र की हरमिलाप नगर कॉलोनी के पास हुई।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि इस घटना में दो लड़कों की मौत हो गई और उनकी उम्र 10 एवं 13 साल थी।
भाष नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल