राजस्थान: ‘फायरिंग रेंज’ में अभ्यास के दौरान सिर में गोली लगने से जवान की मौत

राजस्थान: ‘फायरिंग रेंज’ में अभ्यास के दौरान सिर में गोली लगने से जवान की मौत

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 04:03 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 04:03 PM IST

जयपुर, 19 फरवरी (भाषा) राजस्थान में बीकानेर की ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में अभ्यास के दौरान सिर में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई।

महाजन थाना अधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि रेंज में मंगलवार को अभ्यास के दौरान मोहन वेंकटेश (26) की सिर में गोली लगने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायल जवान को तुरंत सेना के सूरतगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी सिम्मी

सिम्मी