राजस्थान सरकार ने चार जिलाधिकारी सहित 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये

राजस्थान सरकार ने चार जिलाधिकारी सहित 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये

  •  
  • Publish Date - February 15, 2024 / 11:16 PM IST,
    Updated On - February 15, 2024 / 11:16 PM IST

जयपुर, 15 फरवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार रात चार जिलाधिकारी सहित 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले कर दिये।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) की प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत सुषमा अरोड़ा को राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर में प्रबंध निदेशक के पद पर लगाया गया है।

राजस्थान आवासन मंडल जयपुर के आयुक्त पद पर कार्यरत इंद्रजीत सिंह को आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

आदेश के अनुसार आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के पद पर कार्यरत नकाते शिवप्रसाद मदन को रीको का प्रबंध निदेशक एवं आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर के पद पर और इकबाल खान को नकाते शिवप्रसाद मदन के स्थान पर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के पद पर लगाया गया है।

आदेश में श्रुति भारद्वाज को नीमकाथाना से डीग का जिलाधिकारी बनाया गया है और डीग कलेक्टर शरद मेहरा को नीमकाथाना का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह दूदू जिलाधिकारी अर्तिका शुक्ला को खैरथल-तिजारा का जिला कलेक्टर और हनुमान मल ढाका को उनकी जगह दूद जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

भाषा कुंज खारी

खारी