राजस्थान : रिश्वतखोरी के आरोप में नगरपालिका अध्यक्ष सहित दो गिरफ्तार

राजस्थान : रिश्वतखोरी के आरोप में नगरपालिका अध्यक्ष सहित दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 12:42 AM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 12:42 AM IST

जयपुर, 13 फरवरी (भाषा) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने परिवादी से 1.25 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेने के मामले में सोमवार को सांभरलेक नगरपालिका के अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ व उसके कथित दलाल शैलेंद्र चौधरी (निजी व्यक्ति) को गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो ने यहां जारी बयान में बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके आवासीय मकान का पट्टा जारी करने की एवज में सांभरलेक नगरपालिका के अध्यक्ष बालकिशन जांगिड़ द्वारा अपने दलाल शैलेंद्र चौधरी के माध्यम से 2 लाख 60 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

टीम ने सोमवार को जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए आरोपी नगरपालिका अध्यक्ष जांगिड़ को उसके दलाल आरोपी शैलेंद्र के माध्यम से परिवादी से एक लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य मामले में एसीबी की टीम ने बांसवाड़ा में सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी में ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बी.पी.आर.) सुरेश चंद जटिया को परिवादी से 50,000 रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज